निखिल अग्रवाल
नरसिंहपुर/बरमान। प्रतिभा पर्व सामग्री वितरण के साथ-साथ ग्राम चिल्का व केसली में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं व गांव के नागरिकों, पालकों को शिक्षकों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। माध्यमिक शाला काशीखैरी के शिक्षक अतिरिक्त समय-समय पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के माध्यम से भी ग्राम ढिगसरा, काशीखैरी, चिल्का व केसली में जाकर छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
प्रधान पाठक परवेज अख्तर खान ने बताया कि सहयोगी शिक्षकों के साथ ग्रामीणों, पालकों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता और अच्छी आदतों को अपनाने प्रेरित किया जा रहा है। प्रधान पाठक अपनी मोटरसाइकिल पर कोरोना गाइडलाइन के संदेश लिखकर बच्चों के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। श्री खान के अनुसार शाला जब संचालित होती रही हैं तब शाला स्तर पर किचिन गार्डन के माध्यम से भूमि के सदुपयोग एवं जल के सार्थक उपयोग के बारे समझाया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रधान पाठक के साथ शिक्षक आशुतोष तिवारी व बृजेश बिलझरिया ग्राम में अन्य शालाओं के शिक्षक मिलकर सभी शासकीय योजनाओं वैक्सीनेशन नल-जल योजना इत्यादि की जानकारी समय पर पूर्ण कर विकासखंड के कार्यों में त्वरित सहयोग प्रदान करते हैं। साथ ही देखा जा रहा है कि पालको और विद्यार्थियों पर शिक्षकों की इस मुहिम का अच्छा असर भी दिखाई दे रहा है।