नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में नरसिंहपुर के दो निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। नरसिंहपुर की पराडकर हॉस्पिटल और अग्रवाल नर्सिंग होम/ हॉस्पिटल को सूचीबद्ध किया गया है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पराडकर हॉस्पिटल में 20 बैड और अग्रवाल नर्सिंग होम/ हॉस्पिटल में 12 बैड की सुविधा रहेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को उचित उपचार की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को दिया जायेगा, जिन्हें सरकार द्वारा जारी गोल्डन कार्ड प्राप्त हो चुके हैं। इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से गरीब परिवार के संबंधित व्यक्ति किसी भी सरकारी अस्पताल तथा निजी अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके आर्थिक सहायता देना है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के गरीब लोग 5 लाख रूपये तक का इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रतिवर्ष करा सकते हैं।