प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में दो अस्पतालों की आधारशिला रखी और असम के राज्य राजमार्गों तथा प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण के लिए एक कार्यक्रम असोम माला का शुभारंभ किया। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केन्द्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, असम सरकार के मंत्री तथा बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के प्रमुख प्रमोद बोरो भी इस अवसर पर मौजूद थे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने असम के लोगों द्वारा उनके प्रति दिखाए गए स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।
राज्य में चिकित्सा बुनियादी ढांचे की खराब हालत को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय असम में स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर वर्ष 2016 तक की अवधि में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि पिछले 5 वर्षों में 6 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम शुरू हो गया है। बिश्वनाथ और चराईदेव मेडिकल कॉलेज उत्तर और ऊपरी असम की जरूरत को पूरा करेंगे। इसी प्रकार इन दो नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद राज्य में केवल 725 मेडिकल सीटों की पृष्ठभूमि में हर साल 1600 नए डॉक्टर उपलब्ध होंगे। इससे राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि गुवाहाटी एम्स का कार्य तेज गति से चल रहा है और संस्थान में पहला बैच शुरू हो गया है। एम्स का काम अगले डेढ़ से दो साल में पूरा हो जाएगा। उन्होंने असम की समस्या के प्रति ऐतिहासिक उदासीनता का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार पूरे समर्पण भाव से काम कर रही है।