Khabar Live 24 – Hindi News Portal

शासन प्रशासन के संरक्षण में फल फूल रहे अवैध कारोबार : विधायक सुनीता पटेल

नरसिंहपुर। किसी भी कीमत पर गाडरवारा क्षेत्र में अवैध कार्य नहीं होने दिए जाएंगे । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और क्षेत्र की जनता के साथ अवैध कार्यों का पुरजोर विरोध किया जाएगा । अफसोस का विषय है कि गाडरवारा क्षेत्र के अलावा पूरे जिले में अवैध कारोबार शासन प्रशासन और भाजपा नेताओं के संरक्षण में फल फूल रहे हैं ।
विभिन्न मुद्दों को लेकर जनपद मैदान में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में गाडरवारा विधायक श्रीमती सुनीता पटेल ने उक्त आरोप लगाए । श्रीमती पटेल ने धरना स्थल पर बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब और जुआ सट्टा प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है। रेत के नाम पर लूट मची हुई है।  वही शासकीय योजना से पात्र वंचित हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि किसान युवा और पात्र व्यक्ति प्रताडि़त हैं ।  रेत के दाम मनमर्जी से तय किए हैं जिसके कारण आम आदमी को मकान बनाने में परेशानी हो रही है रेत आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है । हर विभाग में भ्रष्टाचार मचा हुआ है । शिकायतों का निवारण नहीं हो रहा है और लोगों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। श्री पटेल ने उद्बोधन के दौरान विभिन्न मांगो के निवारण की मांग की। पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने कहा कि श्रीमती सुनीता पटेल के संघर्ष में जिले की पूरी कांग्रेस उनके साथ है । क्षेत्र की समस्याओं के लिए सुनीता पटेल हमेशा संघर्ष करती रहती हैं । श्री जायसवाल ने शासन प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि एक विधायक की जायज मांगों का निराकरण नहीं किया जाना अफसोस का विषय है। कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह पटेल ने विधायक श्रीमती पटेल की मांगों का समर्थन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि आज हर वर्ग के लोग शासन की नीतियों से परेशान है महंगाई और बेरोजगारी भयावह रूप ले चुकी है। चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश कांग्रेस सचिव दीवान शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ना केवल गाडरवारा वरन पूरे जिले में भाजपा के नेताओं के संरक्षण में अवैध कारोबार चल रहा है। नगर पालिका करेली के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी ने कहा कि शासन प्रशासन की नीतियों से युवाओं महिलाओं और किसानों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। महंगाई और बेरोजगारी विकराल समस्या बन गई है। इस अवसर पर महेंद्र पटेल, छोटे राजा कौरव , जिनेश जैन, किशोर राय, रोहित पटेल ,राहुल ठाकुर , शोभा सिंघई, मोना कौरव के अलावा कांग्रेस अनेक पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन की नीतियों को जनविरोधी बताया। उक्त मौके पर मनोहर साहू, राजेन्द्र पटैल, कुसुम साहू , विमला पटेल, मनीषा राय, दिग्विजय सिंह , प्रदीप पटेल, तीरथ पटैल, प्रदीप रघुवंशी, भानु दीक्षित, लखन पटैल, भरत पटैल, प्रभात कुशवाहा, जितेन्द्र पटैल, आशीष गुप्ता, अभिषेक पटैल, शिवम दीक्षित, शिवम बरसैया, शिवम चौकसे के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान और महिलाएं मौजूद थीं। धरना स्थल का संचालन रूपेश राय व आभार प्रदर्शन अभिषेक कौरव ने किया।
मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
धरना स्थल पर विधायक श्रीमती सुनीता पटैल ने अपर कलेक्टर को मांगो के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। इन मांगो में मुख्य रूप से आम नागरिकों को रेत 5,000 रुपया ट्राली खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है, उन्हें 500 रु. की रायल्टी पर रेत उपलब्ध कराई जाये, क्षेत्र में जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाया जाये, क्षेत्र में अवैध रूप से गांव गांव में शराब विक्रिय पर प्रतिबंध लगाया जावे, क्षेत्र में पात्र लोगों के बी.पी.एल. में नाम दर्ज कराये जाये, नगर परिषद चीचली में पदस्थ सहायक इंजीनियर प्रमोद बिंदा पर अनेकों शिकायतें दर्ज कराई गयी है इसको तत्काल स्थानांतरित किया जावे, चीचली में तहसील कार्यालय पूर्व की भांति आरंभ किया जाये, जमाड़ा से बारहा रोड का शीघ्र सुधार कार्य किये जाये, तूमड़ा से सिरसिरी तक रोड शीघ्र सुधार कार्य किये जाये ।