Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 13 अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

 

नरसिंहपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचनके अंतर्गत मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार वैद्य ने 13 अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 एवं 17 जून को आयोजित किया गया था। निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के इस कृत्य को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल मानते हुए ये कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

इस सिलसिले में जिन अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं, उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र नरसिंहपुर के सुखचैन चौधरी, शाउमावि सर्रा के शंकरलाल रजक, नगर परिषद चीचली के सहा. राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार केवट, जिला चिकित्सालय के डॉ. राजीव राठौरिया व एमओ डॉ. राहुल नेमा, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय तिवारी, भारतीय स्टेट बैंक नरसिंहपुर के संदीप पांडे, एनटीपीसी गाडरवारा के नरेन्द्र कुमार, नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के  दीपक कहार, प्राथमिक शिक्षक रामकुमार शर्मा, माध्यमिक शिक्षक नगवारा राजेश दुबे, भारतीय स्टेट बैंक नरसिंहपुर के  मुन्नालाल चढ़ार और सीएचसी गोटेगांव के शिवकुमार मेहरा के नाम शामिल हैं।

उक्त शासकीय सेवकों को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के मद्देनजर मतदान दल में पीओ, पी- 1, पी- 2, पी- 3 के रूप में नियुक्त किया गया था। इन शासकीय सेवकों को लौटती डाक से कारण बताओ नोटिस का जबाव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। जबाव नहीं देने या समाधान कारक जबाव प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित के‍ विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत की जायेगी।