गोटेगांव में भी एक परिवार के देवर-भैया और भाभी पर एफआईआर की तैयारी
पीथमपुर से चोरी-छिपे आ रहे थे बाइक पर सवार होकर
नरसिंहपुर। करेली के कुसुमी गांव में इंदौर से बाइक पर सवाल होकर आए दुबे परिवार की तरह ही गोटेगांव में भी एसडीएम व पुलिस टीम ने मंगलवार को बाइक से आ रहे एक महिला व दो पुरुषों को सरकारी कोरंटाइन सेंटर भेजा है। दोनों पुरुष महिला के रिश्त में पति व देवर हैं। मंगलवार को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोटेगांव जीएस डेहरिया एवं एसडीओपी पुलिस पीएस वालरे द्वारा भ्रमण किया जा रहा था। इस दौरान डालचंद पिता रम्मूलाल सिलावट, नेक नारायण पिता रम्मूलाल सिलावट एवं श्रीमती सरिता पति डालचंद सिलावट निवासी जमुनिया तहसील गोटेगांव बिना अनुमति के पीथमपुर जिला धार संभाग इंदौर से बिना अनुमति के तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर की सीमा में आ रहे थे। ये तीनों मोटर साईकिल में ग्राम खोबी के पास मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पीथमपुर जिला धार से तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर आने की अनुमति प्राप्त नहीं है। शासन द्वारा जारी लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन होना पाया गया। एसडीएम गोटेगांव द्वारा थाना प्रभारी गोटेगांव को पत्र जारी कर नियमानुसार इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है। इन्हें वर्तमान में संस्थागत क्वारंटाइन में बालक छात्रावास गोटेगांवखेड़ा में रखा गया है।