Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रखें और अधिक सतर्कता- प्रमुख सचिव


नरसिंहपुर।  प्रमुख सचिव जल संसाधन मप्र शासन एवं कोविड- 19 प्रभारी नरसिंहपुर जिला  डीपी आहूजा ने कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को ली। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर हमें और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है।
प्रमुख सचिव श्री आहूजा ने कहा कि कोरोना के मरीजों की शीघ्र पहचान कर उनके सेंपल टेस्टिंग एवं प्रथम सम्पर्क में आने वाले मरीजों को पहचान कर क्वारेंटीन करना, हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में मास टेस्टिंग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में प्रतिदिन 200 से अधिक सेंपल कलेक्शन कर उनकी टेस्टिंग कराई जाये। उन्होंने कहा कि जितने अधिक टेस्ट होंगे, उतना ही हम कोरोना संक्रमण रोक सकेंगे। प्रमुख सचिव ने सेंपल लेने की प्रक्रिया और उसके बाद की जाने वाली कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सही व्यक्ति का सेंपल लिया जाये। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये, कि सेंपल रिजेक्शन की संख्या अधिक नहीं हो। आरआरटी एवं सर्वे टीम द्वारा की गई कांटेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी सार्थक एप पर रोजाना अपडेट हो।