हाई कोर्ट का फैसला: निजी स्कूल कोरोनाकाल में ले सकेगें सिर्फ ट्यूशन फीस

0

मप्र हाईकोर्ट ने कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक कोरोना काल रहेगा या जब तक फिजिकल क्लासेस चालू नहीं होंगे, तब तक निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे। गुरुवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव की अध्यक्षता वाली युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने पूरे मामले को सुनने के बाद छात्र और अभिभावकों के हित में निर्देश जारी किया। साफ किया गया कि कोरोना काल में सिर्फ टयूशन फीस लेना ही व्यवहारिक है।
जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच,अभिभावक संगठन समेत कई संगठनों की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया कि कोरोना काल में जब हर एक आदमी का बजट बिगड़ चुका है और स्कूल लग नहीं रहे हैं। उसके बावजूद भी निजी स्कूल मनमानी फीस वसूली कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat