Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कोरोना के बारे में जागरूकता बढ़ाने में एनजीओ सहभागी बनें- कलेक्टर

नरसिंहपुर।  कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले के एनजीओ से आग्रह किया है कि वे लोगों में कोरोना के बारे में जागरूकता बढ़ाने में सहभागी बनें। नुक्कड़ नाटक, स्थानीय बोली में कार्यक्रम, लोक गीत और अन्य माध्यमों से आमजनता में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाई जावे। उन्होंने कहा है कि सतर्क रहने और एहतियात बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें। साबुन- पानी/ सेनेटाइजर से बार- बार हाथ धोयें। शासन द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव की तय गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
कोरोना बचाव के बारे में लोगों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले के गैर सरकारी संगठनों/ एनजीओ से सादे कागज में प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। ये प्रस्ताव ऑनलाइन ई- मेल pronarsinghpur@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं।