Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कोरोना से बचने फायदा बताकर किसान-मजदूरों को पढ़ा रहे छह फुट दूर रहने का नियम

समनापुर गाँव में कोरोना से बचने सुकर्मा फाउंडेशन के जन जागरण अभियान में शामिल ग्रामीण

नरसिंहपुर। समाज सेवी किसान और सुकर्मा फाउंडेशन से जुड़े बाबू पटेल ने नरसिंहपुर के समनापुर गांव में कोरोना वायरस से बचने एक अनूठी मुहिम शुरू की है। बाबू पटेल प्रतिदिन गांववालों को सुकर्मा पोस्टर/बैनर में लिखी कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधी जानकारी पढ़ा रहे हैं। इस दौरान वे छह फूट की दूरी से मास्क वितरण कर रहे हैं। किसान/मज़दूर सावधानी छह फूट दूरी और मास्क साबुन से हाथ धोते हुए अपने खेतों में काम कर सकते हैं। इस अनोखे जन जागरण की चर्चाएं आसपास के कई गांवों में है। ये अभियान निरंतर जारी है। गौरतलब है कि इसके पहले सुकर्मा फाउंडेशन की संस्थापक माया विश्वकर्मा ने साईंखेड़ा में जन जागरण अभियान चलाया था। इसमें उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाओ के तरीके और सावधानियों की जानकारी दी थी। उनके इस कार्यक्रम में साईंखेड़ा व आसपास के दर्जनों गांवों के बच्चे, बुजुर्ग, युवा उत्साह से सहभागी बने थे।