Khabar Live 24 – Hindi News Portal

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पाजिटिव

 भोपाल। मध्‍य प्रदेश के लोक न‍िर्माण मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्री भार्गव ने खुद इसकी जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आये हुए सभी साथीगण होम क्‍वारंटाइन हो जाएं तथा अपनी जांच कराएं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लोक न‍िर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद सागर के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है ।