नरसिंहपुर। मुंगवानी थाना क्षेत्र में पुल के नीचे जली हुई हालत में मिली बालिका की लाश के मामले में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बालिका के लापता होने के मामले में बीते शनिवार को ही दोपहर में पिता ने गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज किया था और शाम को करीब साढ़े 6 बजे बालिका की लाश पुल के नीचे जली हुई हालत में मिली। उसके शव के पास ही जली हुई लकड़ियां पाई गईं। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद मामले में धारा 363 के अलावा धारा 364, 302 की वृद्धि की गई है।
मामले में मुंगवानी थाना की एसआइ दिव्या सनोड़िया ने बताया कि गांव से करीब दो किमी दूर पुल के नीचे मृतका का शव मिलने की सूचना उसके पिता ने ही दी थी। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में मौके की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। रविवार को शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने किया। मृतका के पिता ने सूचना दर्ज कराई थी कि 27 एवं 28 अगस्त की मध्य रात उसकी 14 वर्षीय बेटी कहीं गायब हो गई और काफी तलाश के बाद भ्ाी उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले में जांच कर ही रही थी कि शाम को सूचना मिली कि बालिका का शव पुल के नीचे जली हुई हालत में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और पंचनामा बनाते हुए मृतका के परिजनों से पूछताछ की।