नरसिंहपुर: पुराने विवाद के चलते कुड़ारी में भिड़े दो पक्ष, दोनों ही पक्ष ने की थाने में शिकायत, पुलिस ने मामला कायम कर शुरू की जांच
नरसिंहपुर। डोंगरगांव थानांतर्गत ग्राम कुड़ारी में पुराने विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों ही पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुड़ारी में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की तो घर के सदस्यों को जान बचाकर भागना पड़ा। विवाद के दौरान ही दोनों के घरों के सामने बनी झोपड़ी में आग भी लगी जिससे दोनों के घरों में नुकसान हो गया।
कृष्णाबाई ग्राम कुड़ारी ने अपनी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाले मट्टू कीर से उसका पुराना विवाद चल रहा है। 13 दिसंबर को मट्टू के लड़के हेमंत की शादी थी जिसके कारण 14 दिसंबर की रात मट्टू के घर में नाच-गाना चल रहा था इसी दौरान मट्टू ने नाचते हुए उसके घर की तरफ पत्थर फेंके। जब पति संतोष कीर ने पत्थर फेंकने से मना किया तो मट्टू और उसके भाई गुड्डा कीर ने घर में घुसकर पति संतोष को गालियां दी और मारने दौड़े। पति जान बचाकर भागा तो दोनों भाईयों ने घर में तोड़फोड़ की, गुड्डा ने घर में रखी टीवी उठाकर जमीन पर पटक दी।
दूसरे पक्ष ने शिकायत की है कि संतोष कीर ने उसके साथ विवाद किया है जिसमें उसके लड़के हेमंत एवं एक महिला को चोट आई है। मामले में डोंगरगांव थाना प्रभारी प्रकाश पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आई है जिस पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।