नरसिंहपुर: राजधानी भोपाल में स्कूली अतिथि शिक्षक 5 अगस्त को करेंगे प्रदर्शन, जिले में भी होगा शालाओं का बहिष्कार

0

नरसिंहपुर। वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में प्रदेशभर के स्कूली अतिथि शिक्षक 5 अगस्त को राजधानी भोपाल में एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार का अपनी मांगों के प्रति ध्यानाकर्षण कराएंगे। इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए जिले से भी बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक रवानगी ले चुके हैं। अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांत स्तर कार्यकर्ता एसके सोनी ने बताया कि सभी प्रदर्शनकारी भोपाल के नीलम पार्क में एकत्र होंगे। श्री सोनी के अनुसार गत 15 वर्षों से स्कूली अतिथि शिक्षक अपनी प्रमुख मांग गुरुजी की तर्ज पर स्थायीकरण, बारहमासी वेतन व 62 वर्ष सेवाकाल के लिए संघर्षरत हैं। इसके लिए समय-समय पर सरकार ने वादा तो किया लेकिन इसे निभाया नहीं। ये आंदोलन अतिथि शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में किया जा रहा है। श्री सोनी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में अतिथि शिक्षक आर्थिक अभाव में जीवन व्यतीत कर रहा है। कई अतिथि शिक्षक आत्महत्या भी कर चुके हैं। कई अन्य कारणों से अकाल ही मृत हो गए हैं। आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि विगत सत्रों भारी संख्या में सेवा से अतिथि शिक्षक फालन आउट हुए। एमएस, पीएस एवं उच्च, उच्चतर शालाओं में पूरी और अधिक संख्या में अतिथि शिक्षकों को न बुलाया जाना भी एक समस्या है। मांग है कि इन्हें शीघ्र ही शाला में बुलाकर रोजगार देना चाहिए ताकि उनके परिवार का भरण पोषण में रही अत्यधिक परेशानी से बचा जा सके। श्री सोनी ने कहा कि जो अतिथि शिक्षक भोपाल नहीं जाएंगे वह अपनी शालाओं में सूचना देकर सेवाओं का बहिष्कार करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat