नरसिंहपुर। जिले में स्मैक, चरस की खपत को देखते हुए बाहरी तस्कर आए दिन नशे की खेप लेकर यहां पहुंच रहे हैं। इसकी बानगी एक बार फिर मंगलवार को देखने मिली। कोतवाली पुलिस ने राजगढ़ से 200 ग्राम स्मैक लेकर बेचने आए दो लोगों को नहर के पास से धरदबोचा है। जब्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर खेरमाई माता मंदिर के पास स्थित नहर किनारे खड़े दो युवकों से 200 ग्राम स्मैक बरामद की है। जो स्मैक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक स्मैक लेकर नहर के पास खड़े हैं जिनकी घेराबंदी करने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम पहुंची। पुलिस ने यहां बाइक लेकर खड़े दरयाब सिंह पिता कवर सिंह राजपूत एवं जानकीलाल पिता ग्यारसीराम राजपूत निवासी बोरदा थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ को पकड़ा। दोनों की तलाशी ली गई तो दरयाब के पास 110 ग्राम व जानकीलाल के पास 90 ग्राम स्मैक मिली। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश दुबे, एसआइ मनीष मरावी, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक आशीष मिश्रा, संजय पांडे, पंकज राजपूत की विशेष भूमिका रही।