रविवार की दोपहर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्य गायब हुई युवती के स्वजनों सहित सांईखेड़ा थाना पहुंचे। ज्ञापन में सेना ने यह भी कहा है कि क्षेत्र में कुछ मुस्लिम युवाओं द्वारा हिंदू युवतियों को धर्मातंरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यदि समय रहते उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह है मामला
बताया जाता है कि सांईखेड़ा थाना के एक ग्राम निवासी 22 वर्षीय युवती बीती 19 जनवरी को सांईखेड़ा कॉलेज में पढ़ने आई थी। जो वापिस घर नहीं लौटी तो स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस में दर्ज कराई। जिसमें करणी सेना का कहना है कि युवती को सांईखेड़ा का ही एक मुस्लिम युवक लेकर गया है। वहीं सांईखेड़ा थाना प्रभारी एसआइ धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच दौरान पता चला है कि सांईखेड़ा का एक युवक भी गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है। गायब युवक की मां का निकाह इटारसी में हुआ था। जिससे उसके तीन बेटे हैं और गायब युवक अपनी मां व दो भाईयों के साथ सांईखेड़ा में ही एक व्यक्ति के साथ रहते हैं। गायब युवक अपनी वल्दीयत में पिता का नाम लिखता है जबकि उसकी मां अपने नाम के साथ उस व्यक्ति का नाम लिखती है जिसके वह साथ रहती है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। युवती और युवक के मिलने पर ही मामले की पूरी परत खुलेंगी।