Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों को लगा टीका

नरसिंहपुर।  जिले में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ। दूसरे चरण में सोमवार को राजस्व विभाग के 916 अधिकारियों- कर्मचारियों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में एसडीएम नरसिंहपुर  राधेश्याम बघेल, गाडरवारा आरएस राजपूत, तेंदूखेड़ा   जीसी डेहरिया व गोटेगांव श्रीमती निधि सिंह गोहल को कोविड- 19 का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि सोमवार को जिले में राजस्व विभाग के 916 अधिकारी- कर्मचारियों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। जिला चिकित्सालय में 233, सिविल अस्पताल गाडरवारा में 118, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांईखेड़ा 120, गोटेगांव में 96, राजमार्ग में 49, करेली में 93, तेंदूखेड़ा में 51 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में 156 अधिकारी- कर्मचारियों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। सोमवार को भी टीकाकरण के बाद टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया। इन स्वास्थ्य संस्थाओं में 10 फरवरी को भी टीकाकरण किया जायेगा।