श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं : नरेंद्र मोदी

0

राम मंदिर भूमि पूजन हो चुका है और इसके साथ ही पूरे देश में उत्साह और उल्लास का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद यहां मंच से कार्यक्रम में पधारे संतों और मेहमानों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत भगवान राम और माता सीता के जयकारे के साथ की।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय हो गया है। आज का दिन तप, संकल्प के पूरे होने का प्रतिक है। आज पूरी दुनिया में जय सियाराम की गूंज है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि मुझे यहां आना ही था क्योंकि, राम काजु कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं। आज श्रीराम का यह जयघोष सिर्फ सिया-राम की धरती में ही नहीं सुनाई दे रहा, इसकी गूंज पूरे विश्व में है। सभी देशवासियों को, विश्व में फैले करोड़ों राम भक्तों को आज के इस सुअवसर पर कोटि-कोटि बधाई।

मंच पर विराजमान यूपी की गवर्नर श्रीमती आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूज्य नृत्य गोपालदास महाराज और हम सभी के श्रद्धेय  मोहन भागवत , ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं।

राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं। कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं। आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए। इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं। श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।

 

 

 

  

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat