ताज़ा खबरेंदेश रामपुर में 18 से 27 दिसंबर तक “हुनर हाट” का आयोजन By Khabar Live 24 On Dec 17, 2020 0 Share केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी कल 18 दिसंबर को नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया रामपुर (यूपी) में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किये जा रहे 23वे स्वदेशी शिल्पकारों-दस्तकारों के “हुनर हाट” का उद्घाटन करेंगे। रामपुर के नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया में 18 से 27 दिसंबर 2020 तक आयोजित हो रहे “हुनर हाट” में देश के कोने-कोने के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद और देश के हर हिस्से से लजीज़ पकवान उपलब्ध हैं। इसके अलावा देश के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा हर रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम यहाँ आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे। इस “हुनर हाट” में “अनेकता में एकता की संस्कृति” का जीता-जागता एहसास लोग कर सकेंगे। इस “हुनर हाट” में 27 दिसंबर 2020 को “आत्मनिर्भर भारत” कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। रामपुर के “हुनर हाट” में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आँध्रप्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी; खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना और उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। "Hunar Haat" organized from 18 to 27 December in Rampurraamapur mein 18 se 27 disambar tak "hunar haat" ka aayojan 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail