ताज़ा खबरेंदेश राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मनाया ‘’अल्पसंख्यक दिवस’’, अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित कोविड योद्धाओं का किया अभिनंदन By Khabar Live 24 Last updated Dec 19, 2020 0 Share राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने आज यहां ‘’अल्पसंख्यक दिवस’’ मनाया। आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद और एनसीएम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर आयोग ने महामारी के दौरान समाज में अनुकरणीय योगदान देने के लिए समस्त छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित 12 कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन किया। हरदीप सिंह पुरी ने अल्पसंख्यक समुदायों के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सराहना की। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए समर्पण के साथ कार्य करती आ रही है और उसके परिणाम सराहनीय रहे हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, भारत को स्वावलम्बी राष्ट्र बनाने का प्रधानमंत्री का विज़न है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से किए गए ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को सफल बनाने के लिए अल्पसंख्यक स्वयं पहल कर रहे हैं और सरकार की ओर से प्रारंभ की गईं मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया आदि जैसी योजनाओं में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापक तालमेल से सभी अल्पसंख्यक आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे और मिल-जुलकर राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करेंगे, ताकि उसे और आगे ले जाया जा सके। अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने अनुकरणीय साहस और समाज के प्रति समर्पण के लिए कोविड योद्धाओं को बधाई दी। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों से आगे आने और इस चुनौतीपूर्ण समय में इन योद्धाओं की ही भांति समाज के प्रति अपना योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने विभिन्न समुदायों के बीच सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से निभाई जा रही भूमिका की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही विविध योजनाएं सामाजिक समावेशिता और आर्थिक उत्थान की दिशा में बड़ा कदम है। alpasankhyak samudaay se sambandhit kovid yoddhaon ka kiya abhinandangreeting Kovid warriors belonging to minority communitiesNational Minorities Commission celebrated "Minorities Day"raashtreey alpasankhyak aayog ne manaaya ‘’alpasankhyak divas’ 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail