Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गोटेगांव: राशन दुकान में कम मिला खाद्यान्न्, अध्यक्ष विक्रेता पर एफआईआर

नरसिंहपुर। गोटेगांव तहसील के ग्राम परसवाड़ा की राशन दुकान के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी पर समूह अध्यक्ष, सचिव व विक्रेता के खिलाफ ठेमी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। निरीक्षण में करीब एक लाख से अधिक का खाद्यान्न् कम पाए जाने पर स्वसहायता समूह की अध्यक्ष एवं सचिव व विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार गोटेगांव तहसील के ग्राम परसवाड़ा की शासकीय राशन दुकान का कनिष्ट अधिकारी रंजना सिंह व शिवकुमार पांडे ने बीते 17 दिसंबर को औचक निरीक्षण किया था। जिसमें खाद्यान्न् उचित मूल्य दुकान पर निरंक एवं बुधगांव प्राथमिक शाला में रखा पाया गया। पीएसओ मशीन एवं दुकान से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। मौके पर संबंधित राधे-राधे स्वसहायता समूह की अध्यक्ष एवं सचिव व विक्रेता उपस्थित नहीं हुई। जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में गेहूं, चना कुल 4095 किलो, मूल्य 102150 रुपये, शक्कर 9 किलो मूल्य 360 रुपये, नमक 1.32 क्विंटल मूल्य 2640 रुपये, कुल मूल्य खाद्यान्न् 105150 रुपये कम पाया गया। जिसके कारण समूह की अध्यक्ष एवं सचिव व विक्रेता के विरुद्ध थाना ठेमी में धारा 420, 34 तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।