रीवा-इतवारी एवं जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन का रेल मंत्री 21 फरवरी को करेंगें शुभारंभ
केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल 21 फरवरी को अपरान्ह 4.30 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रीवा-इतवारी एवं जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें।
बालाघाट रेल्वे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाहा ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 01754/53 रीवा-इतवारी 21 अप्रैल को अपरान्ह 4.30 बजे रीवा से रवाना होगी और 22 फरवरी को प्रात: 6.50 बजे इतवारी (नागपुर) पहुचेंगी। रीवा से इतवारी के बीच यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर एवं गोंदिया में रूकेगी। ट्रेन क्रमांक 02274/73 जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन 21 फरवरी को अपरान्ह 4.30 बजे जबलपुर से रवाना होगी और 22 फरवरी को प्रात: 01 बजे चांदा फोर्ट पहुंचेंगी। जबलपुर से चांदा फोर्ट के बीच यह ट्रेन मदनमहल, कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया स्टेशन पर रूकेगी।
नियमित रूप से ट्रेन क्रमांक 01754 रीवा-इतवारी शाम 5.20 बजे रीवा से प्रस्थान करेंगी और 6.10 बजे सतना, 6.43 बजे मैहर, 7.35 बजे कटनी, 9.30 बजे जबलपुर, 10.15 बजे कछपुरा, प्रात: 2.15 बजे नैनपुर, 5.15 बजे गोंदिया एवं प्रात: 7.25 बजे इतवारी (नागपुर) पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 01753 इतवारी-रीवा शाम 6.30 बजे इतवारी से प्रस्थान करेगी और रात्री 9.05 बजे गोंदिया, 11.40 बजे नैनपुर, प्रात: 3.35 बजे कछपुरा, 04 बजे जबलपुर, 5.25 बजे कटनी, 6.20 बजे मैहर, 7.10 बजे सतना एवं प्रात: 8.20 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा-इतवारी सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को तथा इतवारी से रीवा मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को चलेगी। इसका अभी बालाघाट स्टॉप नहीं दिया गया है।
नियमित रूप से ट्रेन क्रमांक 02274 जबलपुर-चांदा फोर्ट ट्रेन जबलपुर स्टेशन से प्रात: 5.15 बजे रवाना होगी और 5.23 बजे मदनमहल, 5.40 बजे कछपुरा, 8.45 बजे नैनपुर, 9.50 बजे बालाघाट, 10.30 बजे गोंदिया एवं दोपहर 1.50 बजे चांदा फोर्ट पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 02273 चांदा फोर्ट से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और शाम 06 बजे गोंदिया, शाम 6.50 बजे बालाघाट, रात्री 08 बजे नैनपुर, 10.55 बजे कछपुरा, 11.08 बजे मदनमहल एवं रात्री 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेंगी। जबलपुर से चाँदा फ़ोर्ट ट्रेन 23 फरवरी 2021 से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को चलेंगी।