रेत की ट्राली रोकने पर रेत माफिया ने मारा एएस आई को चांटा

0

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के अंतर्गत गढ़ी चैक पाइंट पर एक एएसआई को रेत माफिया ने सड़क पर तमाचा जड़ कर सड़क पर पटक दिया।  पुलिस ने यहां अवैध रूप से रेत परिवहन कर रही   एक ट्रैक्टर.ट्रॉली को रोक लिया था। रेत माफिया इसी से नाराज हो गया और मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर को ना केवल थप्पड़ मारा बल्कि ट्रैक्टर.ट्रॉली लेकर अधिकार पूर्वक चला गया।   सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पास ही आरक्षक रेत माफिया के आगे गिड़गिड़ाता दिख रहा है। पिटते हुए एएसआई ने किसी तरह का प्रतिकार नहीं किया बल्कि हाथ बांधकर और सिर झुकाकर रेत माफिया की धमकी व गालियां सुनते रहे। इसके बाद दबंग रेत के ट्रैक्टर.ट्रॉलियों को ले भागे।

घटना के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब गढ़ी गांव में चेकिंग करने गए एएसआइ राजेन्द्र जादौन को रेत माफिया ने इस बात पर पीट दिया कि उन्होंने रेत के ट्रैक्टर.ट्रॉलियों को रोक लिया था। रेत माफिया ने एएसआइ को गालियां देते हुए कहा, कि मुझे जेल जाने से डर नहीं लगता, एंट्री के नाम पर पैसा ले लिया फिर भी परेशान करते हो।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारी फिलहाल घटना के संबंध में इतना ही कह रहे हैं कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat