मनीष सोनी, करेली (नरसिंहपुर)।
लॉकडाउन में एकतरफ बहुत से लोग बेरोजगार होकर घर फांकें मार रहे हैं। वहीं गोटेगांव का एक युवा किसान लाखों का घाटा सहने के बाद भी बिना काम कराए अपने मजदूरों को नियमित भुगतान से लेकर अनाज-राशन मुहैया कराकर मिसाल कायम कर रहा है। इस किसान का नाम राजू जैन टीनू है। टीनू लॉकडाउन में अब तक करीब 300 गरीब, जरूरतमंदों को करीब माहभर का अनाज, सब्जी और आटा, तेल, चाय, दाल समेत राशन की सभी जरुरी किट उपलब्ध करा चुके हैं।
गोटेगांव के समृद्ध किसान राजू जैन टीनू ने गोटेगांव के पास कोरेगाव में करीब 50 एकड़ जमीन में सब्जी-भाजी का उत्पादन शुरू किया था। आधुनिक ड्रिप सिस्टम के माध्यम से शुरू इस कृषि कार्य में उन्होंने आदिवासी परिवारों को सहभागी बनाया। उन्हें रोजगार दिया, साथ ही उत्पादित सब्जी-भाजी का एक अंश भी इनके नाम किया। इनके खेत से उत्पादित सब्जियां नरसिंहपुर जिले में ही नहीं बल्कि देशभर में सप्लाई की जाती थी। कोरोना संक्रमण के कारण बीती 22 मार्च से लगे लॉकडाउन के कारण इनका व्यवसाय ठप्प पड़ गया। सब्जियां बिक न पाने से इन्हें करीब 70 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। इस गंभीर हालत के बावजूद राजू जैन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इस घाटे का असर अपने खेतिहर मजदूरों पर नहीं पड़ने दिया। वे पिछले 40 दिन से लगातार अपने श्रमिकों को नियमित दिन के हिसाब से भुगतान कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने मजदूरों के साथ-साथ आसपास के करीब 300 गरीब आदिवासी परिवारों को महीनेभर का राशन मुहैया कराया है। उनका ये सेवा कार्य निरंतर जारी है।