Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नर्मदा में अवैध खनन पर सांसद कैलाश सोनी के तेवर कड़े, पूछा- माफिया पर कार्रवाई कब

                                            

नरसिंहपुर। नर्मदा नदी के प्रतिबंधित घाटों पर हथियारों के दम पर माफिया द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन पर राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं। मुंगावली में चुनाव प्रचार से लौटकर सांसद श्री सोनी ने शनिवार शाम कलेक्टर वेदप्रकाश से मुलाकात की। उनसे शगुन-कुड़ी, रेवानगर, धरमपुरी समेत अन्य घाटों पर सक्रिय माफिया पर क्या कार्रवाई की जा रही है, इसके बारे में पूछा। सांसद ने मशीनों के जरिए नर्मदा नदी में होने वाले खनन पर भी एतराज जताया। उन्होंने कहा कि आखिर किस नियम के तहत मशीनों से खनन को अनुमति दी गई है।
नर्मदा के धरमपुरी, शगुन, कुड़ी आदि घाटों पर माफिया द्वारा प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन जारी है। राज्यसभा सदस्य ने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अवैध खनन रोकने की मांग की थी। वहीं 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में उन्होंने कलेक्टर वेदप्रकाश से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि शगुन व कुड़ी घाट में वे कौन लोग हैं जो अवैध खनन कर नर्मदा नदी के प्राकृतिक पर्यावरण को नष्ट कर रहे हैं। अब तक इन माफियाओं के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई क्यों नहीं की है। करीब एक घंटे की इस मुलाकात में कलेक्टर वेदप्रकाश ने राज्यसभा सदस्य को दो दिन के भीतर कार्रवाई करने आश्वस्त किया है।