Khabar Live 24 – Hindi News Portal

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा : जिला मुख्यालय में 12 परीक्षा केन्द्र स्थापित


नरसिंहपुर  मप्र राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 का आयोजन 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक आयोजित की गई है।
आयोग के निर्देशानुसार इस परीक्षा के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय नरसिंहपुर में 12 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। साथ ही उक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर सतत निगरानी बनाये रखेगा एवं निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी राधेश्याम बघेल को कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त उड़नदस्ता दल के साथ एक पुलिस आरक्षक एवं दो वीडियोग्राफर साथ में रहेंगे।
जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में शासकीय नेहरू उच्च.मा. शाला नरसिंहपुर, श्या. सुंदर नारा. मुशरान एमआईएमटी महाविद्यालय नरसिंहपुर, चाणक्य विद्यापीठ हाई.सेके. स्कूल नरसिंहपुर, नरसिंह पब्लिक हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर, शास.श्या.सु.नारा.मुश. महाविद्यालय नरसिंहपुर, शास. सरलादेवी मानसाता कन्या हा.सेके. स्कूल नरसिंहपुर, सरस्वती हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, शास.महा. लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेके. स्कूल नरसिंहपुर, शासकीय पीजी कॉलेज इतवारा बाजार नरसिंहपुर और सेंट मेरिज कांवेंट स्कूल नरसिंहपुर में 25 जुलाई को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आयोजित की जाएगी।