“उदयगिरी की गुफाएँ इतिहास को वर्णित कर साक्ष्य प्रमाण दे रही हैं, जो अदभुत है-राज्यपाल

0

राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार को अल्पप्रवास पर विदिशा पहुँचे। यहाँ उन्होंने उदयगिरी की गुफाओं का भ्रमण किया और प्राचीन गुफाओं की जानकारियाँ प्राप्त की। राज्यपाल श्री पटेल ने विजिटर रजिस्टर पर अंकित किया कि.. “उदयगिरी की गुफाएँ इतिहास को वर्णित कर साक्ष्य प्रमाण दे रही हैं, जो अदभुत है।

राज्यपाल श्री पटेल ने उदयगिरी की गुफा सनकणिका, बराह, शिवसांई विष्णु, अमृत गुफा, निर्माण गुफा तथा तवा गुफा का अवलोकन किया।

रहवासियों से किया संवाद

 राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उदयगिरी के प्रवास के दौरान ग्राम सुनपुरा के रहवासियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने युवाओं से पढाई-लिखाई और रोजगार संबंधी जानकारी ली। राज्यपाल ने श्रीमती मोहरबाई यादव से ग्राम की आबादी, विकास कार्यो तथा बच्चों की शिक्षा के प्रबंधों के संबंध में चर्चा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat