राज्यसभा के 12 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

0

सोमवार को संसद के पिछले सत्र के दौरान राज्यसभा में अनुशासनहीनता करने वाले 12 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इनमें सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, अनिल देसाई, डोला सेन, शांता छेत्री, एलमारन करीम, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, और बिनॉय विश्वम शामिल हैं। इनके खिलाफ मानसून सत्र के दौरान, 11 अगस्त को अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है। इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि इन सांसदों ने राज्यसभा के 254वें सत्र के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को हिंसक व्यवहार किया, सुरक्षा कर्मियों पर जानबूझकर हमले किए, चेयर का अपमान किया। इन्होंने सदन के नियमों को तार-तार कर दिया और कार्यवाही में बाधा पहुंचाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat