Khabar Live 24 – Hindi News Portal

राज्यसभा के 12 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

सोमवार को संसद के पिछले सत्र के दौरान राज्यसभा में अनुशासनहीनता करने वाले 12 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इनमें सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, अनिल देसाई, डोला सेन, शांता छेत्री, एलमारन करीम, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, आर बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, और बिनॉय विश्वम शामिल हैं। इनके खिलाफ मानसून सत्र के दौरान, 11 अगस्त को अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है। इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि इन सांसदों ने राज्यसभा के 254वें सत्र के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को हिंसक व्यवहार किया, सुरक्षा कर्मियों पर जानबूझकर हमले किए, चेयर का अपमान किया। इन्होंने सदन के नियमों को तार-तार कर दिया और कार्यवाही में बाधा पहुंचाई।