नरसिंहपुर: राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी की मांग- बंगाल में बर्खास्त हो तृणमूल कांग्रेस की सरकार, 26 को मनाएंगे काला दिवस

0

मनीष सोनी
नरसिंहपुर। राज्यसभा सदस्य व लोकतंत्र सेनानी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने चुनाव पूर्व व उसके बाद बंगाल में हुई हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने राष्ट्रपति से बंगाल में तृणमूल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही घोषणा की है कि लोकतंत्र सेनानी संघ 26 जून को देशभर में काला दिवस मनाएगा।
रास सदस्य व लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा है कि 25 एवं 26 जून 1975 को कांग्रेस सरकार ने लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक में रखकर पूरे देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया था। आपातकाल की 46 वीं बरसी पर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस द्वारा अलोकतांत्रिक कार्यों के विरोध में 26 जून को पूरे देश मे लोकतंत्र सेनानी संघ के कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हए काला दिवस मनाएंगे। श्री सोनी ने कहा है कि बंगाल में 250-300 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है, भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के 15 से 20 हज़ार घरों को जलाकर नष्ट किया गया है। रास सदस्य श्री सोनी ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है की वह स्वत: संज्ञान लेकर आगजनी और हत्याओं की जांच के लिए अपनी निगरानी में एक जांच दल गठित करे। श्री सोनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस लोकतांत्रिक परंपरओं और मान्यताओं का पालन करने में पूरी तरह विफल रही है इसलिए केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस को तत्काल बर्खास्त करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat