Khabar Live 24 – Hindi News Portal

वायरल चर्चाओं पर विराम, राम नवमीं से शुरू नहीं होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

सरयू नदी के किनारे बसी भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय

अयोध्या। अयोध्या में श्री राम का मंदिर का निर्माण कार्य आगामी 2 अप्रैल यानी राम नवमीं से शुरू नहीं होगा। ये घोषणा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने शनिवार, 22 को ट्रस्ट की अहम् बैठक के बाद की। श्री राय ने बताया की राम नवमीं पर अयोध्या में देश भर से करीब 20 श्रद्धालुओं का अयोध्या में आगमन होगा। ऐसे में प्रशासन के लिए इनकी व्यवस्था करना कठिन रहेगा। इसलिए राम नवमीं से मंदिर निर्माण की शुरुआत नहीं की जायेगी। इस तरह राम नवमीं पर राम लला का मंदिर बनने की सोशल मीडिया पर लम्बे समय से वायरल चर्चा पर भी विराम लग गया है। चंपत राय ने कहा कि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास को उनके पद से हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़ा के लिए जो निर्देश दिए थे उसे पूरा किया गया।बता दें कि निर्मोही अखाड़ा ने रामलला की पूजा का अधिकार मांगा था और राम मंदिर ट्रस्ट को इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा था।