नरसिंहपुर : खाते में थे 98 हजार, पासबुक में दर्शाए 981 रुपये, करेली तहसील के रमखिरिया निवासी बालकिशन काछी ने की शिकायत
नरसिंहपुर। करेली तहसील के रमखिरिया गांव निवासी एक ग्रामीण ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंहपुर बड़ा के खिलाफ अपने साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत दी है। इसके अनुसार उसके खाते में 98 हजार से अधिक की राशि थी लेकिन जब पासबुक बनाकर दी गई तो उसमें रकम महज 981 रुपये दर्शायी गई है।
शिकायतकर्ता बालकिशन काछी ने बताया कि आवेदक व उसकी मां झिनियाबाई का संयुक्त खाता मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंहपुर बड़ा में संचालित है। उसके खाता नंबर 20378100000069 में भूमि से संबंधित राशि आती है। इसी से आवेदक लेन-देन करता है। 28 जनवरी में जब उसने पासबुक में एंट्री कराई थी तब खाते में 98 हजार 660 रुपये थे। आवेदक का आरोप है कि जब उसने खाते से राशि निकालने कहा तो बैंक मैनेजर बैजंती विनीता कोरी व कैशियर वेदप्रकाश जाट, बाबू अजय नाई द्वारा धमकी दी गई। इन पर आरोप है कि इन्होंने आवेदक को चोरी के मामले में फंसाने तक की धमकी देकर पासबुक की एंट्री काट दी। शिकायतकर्ता के अनुसार आवेदक को दूसरी पासबुक 10 फरवरी 2021 को बनाकर दी गई है, जिसमें शेष राशि महज 981 रुपये दर्शायी गई है। बालकिशन का आरोप है कि आवेदक के खाते में आई राशि को निकालकर हड़प लिया गया है, उसे डराया-धमकाया भी जा रहा है। जिला प्रशासन से प्रार्थी ने न्याय की गुहार लगाई है।