Khabar Live 24 – Hindi News Portal

खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल काटकर ले गए दबंग, कोतवाली पुलिस में किसान ने दिया चोरी का आवेदन

 नरसिंहपुर। जिले में अब तक नकदी, जेवर चोरी की घटनाएं ही सामने आती थीं, लेकिन अब फसल चोरी की शिकायत भी होने लगी है। ऐसा ही एक घटनाक्रम समीपी गांव रानी पिंडरई का है। जहां एक किसान ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर दबंग दो लोगों पर सोयाबीन की फसल काटकर चोरी करने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंचे शहर के अखिलेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रानी पिंडरई गांव में प्रधानमंत्री सड़क से लगी उसकी 5.8 एकड़ सिंचित जमीन है। इस जमीन पर सोयाबीन की फसल उन्होंने उगाई थी। चूंकि कोविड-19 का संक्रमण जारी है, इसके मद्देनजर उनका खेत तक जाना कम हो गया था। श्री गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सगौनी गांव के पूर्णप्रकाश परिहार ने मोबाइल पर बताया कि उनके खेत में लगी सोयाबीन की फसल दुल्लम सिंह लोधी व राजेश सिंह काटकर ले गए है। इस सूचना पर अखिलेश गुप्ता जब अपने खेत पहुंचे तो वहां उन्हें फसल नदारद मिली। शिकायतकर्ता का कहना था कि पूर्व में भी आरोपित उससे लड़ते-झगड़ते व खेती के काम में वे व्यवधान उत्पन्न् करते रहे हैं। प्रार्थी ने आरोपितों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने की मांग की है।