रश्मि को घर बैठे मिला रोजगार, ग्रामीणों को हुई सहूलियत

0


नरसिंहपुर।जिले के सांईखेड़ा विकासखंड के ग्राम तूमड़ा और आसपास के गांवों के लोगों को अपने ऑनलाइन कार्य कराने के लिए 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। अब रश्मि नामदेव द्वारा तूमड़ा में ही एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करने से तूमड़ा सहित आसपास के 6- 7 गांव के लोगों को अपने ऑनलाइन कार्य कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। रश्मि को भी घर बैठे ही रोजगार मिल गया है। कियोस्क शुरू करने के लिए रश्मि ने ग्राम संगठन से समुदाय निवेश निधि के रूप में 50 हजार रूपये का लोन लिया था। अब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति निकालने और ऑनलाइन काम के लिए गांव के बाहर नहीं जाना पड़ता।
यह संभव हुआ है रश्मि नामदेव के ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जय अम्बे समूह से जुड़ने के कारण। इस समूह में 12 महिलायें और सदस्य हैं। रश्मि 12 वीं पास है। रश्मि को पेंटिंग का भी शौक है। पहले रश्मि गांव की लड़कियों को पेंटिंग भी सिखाती थी। फिर वे समूह से जुड़कर उसकी अध्यक्ष बन गई। समूह का संचालन अच्छे से होने के कारण समूह की ग्रेडिंग की गई और 12 हजार रूपये की चक्रीय राशि दी गई। इस राशि में से रश्मि ने 9 हजार रूपये लेकर सबसे पहले गांव में अपने घर में ही किराना दुकान खोली। पेटिंग और किराना दुकान से रश्मि को अच्छी आमदनी होने लगी। इसके 8 माह बाद ग्राम संगठन की समुदाय निवेश निधि से रश्मि ने 50 हजार रूपये और लिये तथा ऑनलाइन कियोस्क शुरू किया। इन सभी कार्यों से रश्मि घर बैठे हर महिने 12 से 15 हजार रूपये कमा रही हैं।
रश्मि कोरोना से बचाव के लिए गांव के लोगों को जागरूक करने में भी अपनी महत्ती भूमिका निभा रही हैं। वे दीवारों पर चित्र और लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का संदेश दे रही हैं। घर पर मास्क बनाकर वितरण भी कर रही हैं। रश्मि ने अभी तक 4500 मास्क तैयार कर गांव और नजदीकी ग्राम पंचायतों में दिये हैं। रश्मि के इस कार्य की सराहना सभी ग्रामवासी, सरपंच, सचिव और आसपास के गांव के लोग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat