गोटेगांव: रास्ते की जगह को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 11 घायल, 3 को भेजना पड़ा जबलपुर मेडिकल
नरसिंहपुर। गोटेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गर्रा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच बीते बुधवार की रात हुए झगड़े में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इस झगड़े में कुल 11 लोगों को चोटें आईं हैं, इनमें से 3 की हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जाता है कि ग्राम गर्रा में पटेल व ठाकुर परिवार के बीच कई वर्षो से रास्ते की जगह को लेकर विवाद चल रहा था। जिससे दोनों पक्षों के बीच तनातनी चलती रहती थी। बीते बुधवार की रात को भगवत पिता फूलसिंह ठाकुर 57 बैलगाड़ी जब लकड़ी खाली कर रहा था उसी समय धरम पटेल के परिवार से कुछ लोग आ गए। इसके बाद विवाद शुरू हुआ तो कलह इतनी बढ़ी की मारपीट होने लगी। जिससे भगवत ठाकुर के पक्ष से 6 लोग घायल हुए जिनमें अन्न्ीलाल गौड़ 38, दयाबाई 55, टीकाराम, भगवत, दौलत, संध्याबाई को चोट आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के इएमटी चंद्रकांत रजक ने पायलट सोमनाथ श्रीपाल की मदद से प्राथमिक इलाज किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। जहां से अन्न्ीलाल, भगवत व टीकाराम को जबलपुर रेफर किया गया। घटना में दूसरे पक्ष से भी धरम, जीजीबाई पटेल, रामकुमार, नीलेश, पप्पीबाई को चोट आने पर पुलिस ने जांच कराई है।
पुलिस ने मामले में अन्न्ीलाल की शिकायत पर नीलेश, राजकुमार, रामसिंह पटेल के विरुद्ध धारा 294, 323, 324, 307, 34 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष से जीजीबाई की शिकायत पर अन्न्ीलाल, भगवत, पप्पू ठाकुर, टीकाराम के खिलाफ धारा 294, 323 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है।