नरसिंहपुर: राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा 26 सितम्बर को

0

नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के अनुसार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट चयन परीक्षा रविवार 26 सितम्बर को प्रात: 10.45 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक विकासखंड स्तर पर जिले के चयनित 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण 24 सितम्बर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर से संबंधित परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को किया गया। यह सामग्री नजदीकी पुलिस थाना/ चौकी में रखवाई गई। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

         इस सिलसिले में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 26 सितम्बर को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए विकासखंड नरसिंहपुर के अंतर्गत नरसिंहपुर में शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  शासकीय हाई स्कूल तलापार व शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में, विकासखंड करेली के अंतर्गत करेली में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, विकासखंड चांवरपाठा के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा में, विकासखंड सांईखेड़ा के अंतर्गत गाडरवारा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, विकासखंड चीचली हेतु उत्कृष्ट विद्यालय चीचली एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

         परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर सुबह 10.30 बजे तक प्रवेश पत्र के साथ अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना होगी। परीक्षा कक्ष में उत्तर पुस्तिका- ओएमआर सीट में परीक्षार्थी नीले या काले रंग के बाल पाईंट पेन का ही उपयोग कर सकेंगे। इस परीक्षा में केलकुलेटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस का उपयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाइन की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat