Khabar Live 24 – Hindi News Portal

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जनवरी तक


नरसिंहपुर. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिले में 23 से 25 जनवरी तक चलाया जायेगा। अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक दी जायेगी।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी विकासखंडों में चिकित्सा अधिकारी को माइक्रो प्लान तैयार करने, वैक्सीन वितरण प्लान, मोबाइल टीम बनाने, हाईरिस्क एरिया के लिए सुपरवीजन प्लान बनाकर जिला स्तर पर भेजने के निर्देश प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को दिये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार जैन के निर्देशन में जिला चिकित्सालय के आईपीपी- 6 भवन में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सागर संभाग के डॉ. अखिलेश पटैल, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एआर मरावी ने मार्गदर्शन एवं आवश्यक निर्देश दिये।
प्रशिक्षण में खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईई, बीपीएम, बीसीएम और महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ मौजूद थे।