Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गरीबों को उपलब्ध कराया जा रहा है राशन

करेली/ कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिये लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान गरीब परिवार भूखे ना रहे, इसके लिये भी सरकार प्रतिबद्ध है। ऐसे परिवार को अनाज दिया जा रहा है। ऐसे लोग जिनके पास पात्रतापर्ची नहीं है उन्हें भी अनाज और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। करेली नगरपालिका द्वारा शासकीय महाविद्यालय में गैर पात्रतापर्ची लोगों को सीएमओ श्रीमती स्नेहा मिश्रा की मौजूदगी में राशन वितरण करवाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।
जिले में नगरपालिका द्वारा गरीबों को अनाज, राशन का वितरण किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया है कि प्रतिदिन इसी प्रकार कई परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है। कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे इसके लिये नगर पालिका की टीम प्रतिबद्धता से काम कर रही है।