20 अप्रैल से खुलेंगी कण्ट्रोल दुकानें
एक से अधिक बार दुकान पर जाना होगा प्रतिबंधित
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने २० अप्रैल से कण्ट्रोल दुकान खोलने के आदेश दे दिए हैं इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने शहरी क्षेत्र की कन्ट्रोल दुकान हर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक खोलने के लिये आदेश दिया है किन्तु उन्होंने कोरोना वॉयरस के संक्रमण से कोई नागरिक संक्रमित न हो उसका विशेष ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेन्सिन्ग का पालन करने की बात कही है।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
* एक परिवार से केवल एक युवा एवं स्वस्थ सदस्य को दुकान पर जाने की अनुमति होगी। दुकान पर जाने के लिये कार एवं मोटर साइकिल का उपयोग वर्जित होगा।
* दुकान से एक ही बार में पात्रता अनुसार खाद्यान्न एवं अन्य समस्त सामग्री क्रय करना अनिवार्य होगा। एक माह में एक से अधिक बार दुकान पर जाना प्रतिबंधित होगा।
* दुकान पर जाने के लिये टोटल लॉक डाऊन के वाहन पास का उपयोग करना प्रतिबंधित होगा। ऐसा किया पाये जाने पर दोषी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ विभागीय और क़ानूनी कारवाई की जायेगी।
* सोशल डिस्टेन्सिन्ग रखना, फ़ेस मास्क लगाना और हाथ को धोना/ सैनिटाइज करने संबंधी नियमों का पालन करना सभी के लिये अनिवार्य होगा।