Khabar Live 24 – Hindi News Portal

रतलाम: डिप्टी रेंजर 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रतलाम। वन विभाग के डिप्टी रेंजर को लोकायुक्त पुलिस के दल ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर वन विभाग के सागोद रोड स्थित कार्यालय पर ही कार्रवाई की गई। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि शेरानीपुरा रतलाम निवासी सुलेमान खान ने 13 मार्च को लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय को आवेदन देकर बताया कि रतलाम के डिप्टी रेंजर तनवीर खान द्वारा एक मार्च को लकड़ी से भरा उनका वाहन पकड़ा था जो बाद में 20 हजार रुपये का जुर्माना कर छोड़ दिया, लेकिन जुर्माने के नाम पर 70 हजार रुपये अलग से वसूल लिए। इसके बाद भी 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।

मंगलवार दोपहर लोकायुक्त निरीक्षक वर्मा व टीम आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठौर, विशाल रेशमिय, उमेश विभाग के कार्यालय पहुंचे और घेराबंदी की। आवेदक सुलेमान खान से वन मंडल कार्यालय में 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते ही दल ने डिप्टी रेंजर को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपित तनवीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।