नरसिंहपुर : पंजीयन होने से टूटा पिछला रिकार्ड, आज पंजीयन की अंतिम तिथि

0

नरसिंहपुर। जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना एवं मसूर की खरीदी करने के लिए किसानों का पंजीयन कार्य चल रहा है। आज गुरुवार को पंजीयन की अंतिम तिथि है। प्रशासन किसानों से उपज का उचित मूल्य पाने के लिए पंजीयन कराने तो कह रहा है लेकिन सर्वर की खामी पंजीयन केंद्रों पर कार्य प्रभावित कर रही है। जिससे आज अंतिम दिन जिले के सभी 82 केंद्रों पर भ्ाीड़ होने के आसार है। अब तक करीब 44 हजार 272 किसानों के पंजीयन हो चुके है जिसमें 39 हजार से अधिक पंजीयन गेहूं उत्पादक किसानों के है। पंजीयन की संख्या ने बीते साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बीते साल कुल करीब 42 हजार पंजीयन थे जिसमें गेहूं के पंजीयन 37 हजार थे।
जिले के 82 केंद्रों पर समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। जिससे सभी केंद्रों पर सुबह से शाम तक किसानों की आवाजाही बनी है। कई दिनों से बनी सर्वर की समस्या में धीरे-धीरे सुधार होने से पंजीयन की संख्या भी बढ़ गई है। बुधवार की शाम तक करीब 44 हजार 272 पंजीयन हो चुके है। आज अंतिम दिन भी पंजीयनों की संख्या अधिक होने के आसार है। जिससे जिले में समर्थन मूल्य की खरीदी के पंजीयन का पिछला रिकार्ड टूट रहा है। किसानों के पंजीयन के साथ ही पंजीयन के सत्यापन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 22 किसानों के पंजीयन का सत्यापन हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि पंजीयन के सत्यापन की कार्रवाई में जो पंजीयन गलत पाए जाएंगे उन्हें निरस्त किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि अभी तक जो 44 हजार 200 पंजीयन हुए हैं, उन सभी की जांच की जाएगी। गलत पंजीयन निरस्त कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। हमारा प्रयास है कि वास्तविक किसानों के ही पंजीयन हों और उनकी उपज ही समर्थन मूल्य पर खरीदी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat