Khabar Live 24 – Hindi News Portal

एक लाख रूपये की शराब और एक लाख रूपये नगद सहित चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 नरसिंहपुर। बड़े पैमाने पर चोरी-छिपे अवैध शराब की तस्करी के मामले में सागर जिले के महाराजपुर थाना पुलिस ने नरसिंहपुर जिले के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो वाहनों में एक लाख की शराब और एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपितों की जानकारी जिला पुलिस को भी दी गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात सागर पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली कि शराब की अवैध रूप से तस्करी की जा रही है। नाकाबंदी के बाद महाराजपुर पुलिस ने केसली की तरफ से आ रही कार एमपी 49 सी 5528 व बिना नंबर की तूफान गाड़ी को रोका। जिसमें चार लोग मिले। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम मनोज पिता बलमराम मेहरा खमरिया, राजेश पिता डोमल विश्वकर्मा आमगांव करेली, नीतेश ठाकुर व राममहाजन चौकसे करेली बताया। इन दोनों वाहनों की चेकिंग में पुलिस को अलग-अलग क्रमश: 17 पेटी व 8 पेटी देसी शराब बरामद हुई। इनकी संयुक्त कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा एक बैग से एक लाख रुपये भी पुलिस को मिले हैं। आरोपियों को महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।