Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: रेस्ट हाउस पर बकाया था 70 हजार का बिल, बिजली कनेक्शन कटा तो हाथ-पैर जोड़ने लगे अफसर

 

नरसिंहपुर। जिले में आम उपभोक्ताओं पर यदि दो-तीन माह का हल्का-फुल्का बिजली बिल बकाया हो जाए तो विभाग के अधिकारी विशेष मुहिम के तहत उनके कनेक्शन काटने, बैंक खाते सीज करने से गुरेज नहीं करते हैं। लेकिन, बात जब सरकारी दफ्तरों, सफेदपोश नेताओं की आती है तो वे संवेदनाओं में पिघलने में भी देरी नहीं करते। इसका उदाहरण गाडरवारा विद्युत संभाग के अंतर्गत शनिवार-रविवार को देखने मिला। गाडरवारा शहर स्थित सरकारी रेस्ट हाउस पर 70 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। बिल वसूली को लेकर बकायादारों के खिलाफ बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष राय फिलहाल अभियान छेड़े हुए हैं। इसी तारतम्य में जब बीते शुक्रवार को बिजली विभाग का उड़नदस्ता रेस्ट हाउस पहुंचा तो यहां पर बिल अदा करने वाला कोई नहीं मिला। नतीजतन उड़नदस्ता के सदस्यों ने बिना देर गंवाए रेस्ट हाउस का बिजली कनेक्शन काट दिया। नतीजा ये रहा कि रात भर रेस्टहाउस में अंधेरा कायम रहा। यहां जो भी लोग रुके थे, वे मोमबत्ती जलाकर किसी तरह काली रात के बीतने का इंतजार करते रहे। यह बात शनिवार सुबह जैसे ही लोक निर्माण विभाग के अफसरों तक पहुंची तो वे हक्के-बक्के रह गए। अपनी इज्जत को बचाने के लिए दबे पांव बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री सुभाष राय के शरणागत हो गए। उन्होंने खूब मिन्नतें की, जल्द ही बजट आबंटन होने पर बिजली का बिल भरने का आश्वासन दिया। ये बात सुनकर कार्यपालन यंत्री पिघल गए और उन्होंने शनिवार दोपहर तक रेस्ट हाउस की बिजली बहाल कर दी। कनेक्शन को पुन: जुड़वा दिया।