सोमवार दोपहर 12 बजे से जिला युवक कांग्रेस ने जिला खनिज अधिकारी कार्यालय के परिसर में धरना दिया। प्रदर्शन की अगुवाई जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल उर्फ गुड्डू भैया ने की। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। करीब दो घंटे के धरने में जिला खनिज अधिकारी की माफिया से सांठगांठ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। देवेंद्र पटेल ने कहा कि शगुन व कुड़ी घाट में जिस तरह से रेत के अवैध भंडारण को जिस तरह चोरी-छिपे उठवाया गया, वह साबित करता है कि खनिज विभाग के अधिकारियों की माफिया के साथ सांठगांठ है। इसके अलावा उन्होंने नर्मदा के विभिन्न् घाटों पर हो रहे बेतहाशा अवैध खनन पर भी चिंता जताई। श्री पटेल ने जोर देकर कहा कि जिले की प्राकृतिक संपदा के साथ मुनाफे के लिए किए जा रहे खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जिला प्रशासन ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो जनता, किसान और जनप्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस सड़क पर उतरकर ऐसा प्रदर्शन करेगी कि उसे संभालना भी अधिकारियों के लिए मुश्किल हो जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी रेत के अवैध खनन पर आक्रोश जताया। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह माफियाओं को संरक्षण दे रही है। जिला का माहौल खराब हो रहा है।
डिप्टी कलेक्टर ने लिया ज्ञापन: कांग्रेस के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर डिप्टी कलेक्टर आरके बघेल ने ध्ारना स्थल पहुंचकर नेताओं से ज्ञापन दिया। इसके पूर्व ज्ञापन की मांगों को जिला युवक कांग्रेस के पदाधिकारी अभिषेक शर्मा ने पढ़कर सुनाया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू ने जिला प्रशासन को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि यदि सात दिन के अंदर माफिया समेत जिला खनिज अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
इनकी रही मौजूदगी- धरना स्थल पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल गुड्डू के अलावा वरिष्ठ नेता मनोहर लाल साहू, विश्वनाथ गुमास्ता नरेंद्र अवस्थी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, मुकेश शर्मा, विजय आजाद, परेश शर्मा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भोला ठाकुर, सौरभ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एड. अभिषेक शर्मा, नगर अध्यक्ष वैभव सरावगी, राम गोपाल गुर्जर, परेश यादव, राहुल चंदेल, पार्षद बबलू खान, मनोज राव, देवेंद्र प्रजापति, सूरज साहू, प्रभात तिवारी, मनीष टुटेजा, रंजीत पटेल, हरपाल गोस्वाम,ी गोविंद प्रजापति, प्रीतम कहार, गुर्जर शरद नेम,ा मिलिंद साहू , अभिषेक शर्मा, सोमनाथ पटेल, गोविंद प्रजापति, देवी कहार, सोनू शर्मा, शैलेष कौरव, राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।