Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नर्मदा को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने रेवा सेवा संगठन की पहल, तैयार हो रहे आटे के दिये

नरसिंहपुर।  जिले के प्रमुख घाट बरमान में भी नर्मदा प्रकाट्योत्सव 19 फरवरी पर दीपदान के लिए कई घरों में आटे के दिये तैयार हो रहे हैं। करीब 4 साल से नर्मदा प्रकाटयोत्सव पर दीपदान के लिए निशुल्क आटे के दिये वितरण कराने वाले रेवा सेवा संगठन ने इस बार भी करीब 2 हजार दिये तैयार कराए हैं। साथ ही संगठन की प्रेरणा से ग्राम के कई घरों में लोग आटे के दिये तैयार कर उन्हें सुखा रहे हैं। जिससे दियों का वजन हल्का रहे और दीपदान के बाद जब वह जल में घुलें तो मछलियों को भी भोजन मिल सके।
नर्मदा को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रेवा सेवा संगठन करीब 6 वर्षो से कार्य कर रहा है। जिसमें संगठन द्वारा बीते 4 सालों से हर वर्ष नर्मदा प्रकाट्योत्सव पर निशुल्क आटे के दिए दुकानों और घाटों पर जाकर वितरित किए जाते हैं। जिससे यहां नर्मदा पूजन के लिए आने वाले लोग प्लास्टिक के दोनों का उपयोग न करके आटे के दियों का उपयोग करें और नर्मदा में प्रदूषण न फैले। संगठन के अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि करीब 25 बच्चों की मदद से अभी तक 2 हजार से ज्यादा आटे के दिये तैयार करा लिए गए हैं और ग्राम के प्राय: हर घर में महिलाएं, बच्चे आटे के दिए तैयार कर रहे हैं ताकि पूजन-दीपदान के दौरान नर्मदा स्वच्छ रहे। अभिषेक कहते हैं कि पहले से दिये तैयार कराने का फायदा यह होता है कि दिये सूख जाते है तो आसानी से वह जल में तैरते रहते हैं और बाद में जब वह जल में घुलते हैं तो मछलियों को भोजन मिल जाता है। कुछ लोग कैमीकल लगाकर दियों को रंग-बिरंगा भी कर देते हैं जो गलत है। क्योंकि इससे जल में कैमीकल तो घुलता ही है साथ ही मछलियां अथवा दूसरे जलीय जीव इस आटे को खाते हैं तो उन्हें भी नुकसान होता है। रेवा सेवा संगठन के सदस्यों ने यह तैयारी भ्ाी की है कि जब प्रकाट्योत्सव पर घाट पर पूजन के लिए लोगों की भीड़ रहेगी उस दौरान भी वह घाट की स्वच्छता और लोगों को नर्मदा की स्वच्छता के लिए प्रेरित रहने कार्य करेंगे। प्रकाट्योत्सव के दूसरे घाट की स्वच्छता के लिए अभियान चलाकर सफाई करेंगे।