नरसिंहपुर: रेवाश्री खांडसारी मिल के संचालक को नोटिस-चार दिन में पेश हो जाओ, वरना करेंगे एकतरफा कार्रवाई
नरसिंहपुर। खुलरी गांव में स्थापित मां रेवाश्री खांडसारी मिल के संचालक रजनीश कौरव छापामारी के दिन से ही फरार हैं।
न तो वे जांच टीम के समक्ष पेश हो रहे हैं न ही उनके बारे में किसी को कुछ खबर है। इसे देखते हुए अब जांच अधिकारी ने मिल संचालक को अल्टीमेटम दिया है कि वे अगले चार दिन के भीतर पेश हो जाएं, बयान दर्ज कराएं, अन्यथा उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।
इनका ये है कहनारेवाश्री खांडसारी मिल की हमने जांच की थी, गुड़ के सैंपल भी लिए थे। मिल को सील करने संबंधी कोई निर्देश नहीं थे। बार-बार सूचना के बाद भी मिल संचालक जांच दल के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। उन्हें 7 दिन का नोटिस दिया गया है। अवकाश दिवसों को छोड़कर यदि वे 18 जुलाई तक पेश नहीं होते हैं तो हम एकतरफा प्रकरण बनाकर एडीएम न्यायालय में पेश कर देंगे। गुड़ पशुओं के लिए बन रहा है, ये बात हमें मिल संचालक ने फोन पर बताई थी।अमित गुप्ता, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नरसिंहपुर।