भोपाल के आनंद ने एप पर गलती से खुद को बताया था संक्रमित, इसलिए नरसिंहपुर में मचा हड़कंप

आरोग्य सेतु एप की जांच में खुलासा

0

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में शुक्रवार सुबह एक अधिवक्ता के मोबाइल पर डाउनलोड आरोग्य सेतु एप में आसपास कोरोना संक्रमित व्यक्ति के होने के अलर्ट ने जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित कर दी। सोशल मीडिया पर ये जानकारी वायरल होते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा कराई गई पड़ताल के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नरसिंहपुर में होने की बात गलत तो पाई ही गई, साथ ही चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ। कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार जिले में आरोग्य सेतु एप से मिले अलर्ट के मामले में जब जांच हुई तो इसमें भोपाल के आनंद वर्मा का नाम सामने आया। ये शख्स बरगी कॉलोनी रोड स्थित जियो कंपनी के दफ्तर में काम करता है। ये गुरुवार 14 मई को ई पास के जरिए नरसिंहपुर काम के सिलसिले में आए थे। जब अधिकारियों ने इनसे संपर्क किया तो आनंद ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया था। जिसमें अपने बारे में बारे व्यक्तिगत जानकारी भरते समय उन्होंने गलती से खुद के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भर दी थी। ये बात भी उन्हें अधिकारियों से बात करने पर ही पता चली। आनंद ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। इसके बाद आनंद ने आरोग्य सेतु एप पर जाकर जानकारी दुरुस्त की तो अपने-आप ही सब कुछ सही हो गया। जिले के लोगों के पास अलर्ट आना भी बंद हो गया। कलेक्टर ने बताया कि ऐहतियातन आनंद वर्मा समेत उनके साथ नरसिंहपुर में रहे एक अन्य व्यक्ति की जांच करा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat