सीएम हेल्पलाइन की कोई भी शिकायत अनअटेंडेट न हो, समय सीमा के भीतर की जाये निराकृत

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

0

नरसिंहपुर ।  कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारी न्यायालयवार आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, इस योजना के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करें।
  • नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरणों का निराकरण अभियान, राजस्व प्रकरण, राहत, वसूली, शासकीय भूमियों का सीमांकन, भू- अर्जन, पट्टा भूमि के विक्रय की जांच, पीएम किसान, सीएम हेल्पलाइन, टीएल प्रकरण, सीआरपीसी एवं माईनर एक्ट के प्रकरणों का निराकरण, खनिज अवैध उत्खनन और परिवहन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों की जांच/ पहुंच विहीन क्षेत्र के खाद्यान्न उपलब्धता आदि विषयों की समीक्षा की।
  • भू- अर्जन के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की जांच की जाये। साथ ही पट्टा भूमि विक्रय की जांच राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार अपने- अपने क्षेत्रों में पूर्ण करें।
  • सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों की रोजाना समीक्षा राजस्व अधिकारियों द्वारा की जाये। कोई भी शिकायत अनअटेंडेट न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये एवं निश्चित समय सीमा के भीतर निराकृत की जाये।
  • जिले में कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी कलेक्टर  वेद प्रकाश ने ली। उन्होंने कहा कि शासकीय अमला अगर मास्क का इस्तेमाल नहीं करता है, तो उसके विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाये।

बैठक में अपर कलेक्टर   मनोज ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर   जीसी डेहरिया सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat