वन नेशन- वन राशन कार्ड योजना में एम राशन मित्र पोर्टल पर आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा
नरसिंहपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की “वन नेशन- वन राशन कार्ड योजना” के अंतर्गत एम राशन मित्र पोर्टल पर खाद्यान्न प्राप्त करने वाले ऐसे हितग्राही जिनकी अब तक आधार सीडिंग नहीं हुई है, उनकी आधार सीडिंग का कार्य हितग्राहियों के डाटाबेस में किया जा रहा है। कलेक्टर वेद प्रकाश ने आधार सीडिंग के इस कार्य की समीक्षा की। उन्होंने विकासखंड नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, सांईखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा के ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक में आधार सीडिंग का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। सभी जीआरएस व ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिये गये कि वे शासन द्वारा नियत 10 अक्टूबर की अंतिम तिथि के पहले सभी पात्र हितग्राहियों के डेटाबेस में आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य को प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।