आईटीआई के प्रवेश की तिथियों में संशोधन, रजिस्ट्रशन के लिए 14 से 16 अक्टूबर को खुला रहेगा पोर्टल
नरसिंहपुर। आईटीआई में प्रवेश के चरण पूर्ण हो चुके हैं। ओपन राउंड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग हेतु पोर्टल 14 से 16 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे तक खोला जा रहा है।
शासकीय आईटीआई में पूर्व में जारी प्रवेश चक्र के ओपन राउंड में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके अनुसार आवेदकों द्वारा एमपी ऑनलाइन में आवेदन हेतु ओपन रजिस्ट्रेशन/ रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करने/ इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार का कार्य 14 से 16 अक्टूबर तक, मैरिट सूची डिस्प्ले करने का काम 17 अक्टूबर, मैरिट सूची के आवेदकों का प्रवेश 18 से 19 अक्टूबर तक और पूर्व में रजिस्टर्ड ऐसे आवेदक जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी चरण में किसी भी आईटीआई में प्रवेश नहीं मिला हो, का प्रवेश तथा ऐसे आवेदक जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया हो, वे भी आईटीआई में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए 20 से 23 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। इस अवधि में आवेदक किसी भी शासकीय आईटीआई में उपस्थित होकर रिक्त सीट में प्रवेश ले सकेंगे।